Wednesday, September 24, 2008

बजरंग दल पर भी प्रतिबंध

  • हृदेश अग्रवाल
समाजवादी पार्टी के मुखिया व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने आज कहा कि सिमी की तरह बजरंग दल पर प्रतिबंध लगना चाहिए। क्योंकि सिमी की तरह बजरंग दल भी गुंडागर्दी व धर्म के नाम पर आतंक फैला रहा है। वहीं उनके समर्थन में उतरे अल्पसंख्यक आयोग भी उनकी तरह ही राग अलाप अलाप रहा है। लेकिन मुलायम सिंह जी आप यह क्यों भूल रहे हैं कि अगर विष्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल या षिव सेना जैसे हिन्दू संगठन अगर हमारे देष में नहीं होते तो क्या हम अपने ही देष में चैन से जी पाते कदापि नहीं क्योंकि यह आतंकवादी संगठन और मुस्लिम समुदाय हमको नहीं जीने देती। कम से कम विष्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल और षिव सेना ही तो हैं जो हम हिन्दुओं की रक्षा के लिए अपना खून बहाती हैं वरना और कौन है आप जैसे भ्रष्ट नेता जो कोई भी हमला हुआ नहीं कि चले आए अपनी बुलेट प्रूफ गाड़ी में अपने अंगरक्षकों के साथ मीडिया के सामने और हमलों की निंदा की और चलते बने अपने सुरक्षा गार्डों के साथ। आपको क्या पता हमले में किसी के घर का कोई मरता व्यक्ति मरता है कितना दुख होता है, अगर इन्हीं दंगों या हमलों में कोई आपके घर का मरे फिर आपको कोई दिलासा देकर चला जाए तब आपको पता चलेगा कि क्या होते हैं दंगे या आतंकवादी हमले। मुलायम सिंह ने कहा आजमगढ़ में अगर दो-चार आतंकी पकड़े गए तो आजमगढ़ को आतंकी शहर क्यों कहा जा रहा है आजमगढ़ ऐसा शहर नहीं है जो आतंकियों को पनाह दे।

No comments: