Friday, August 21, 2009

जसवंत को हटाना एक बड़ी भूल

  • हृदेश अग्रवाल

भाजपा आज एक ऐसी पार्टी बन गई हैं जहां पर पार्टी के कुछ बड़े व चुनिंदा नेता ही अपनी बात कह सकते हैं या अपने द्वारा लिखी किताब या भाषण में अपने मन की बात कह सकते हैं और उन पर कोई भी ऊंगली नहीं उठाता क्योंकि उसे विचारधार के अंर्तगत मान लिया जाता है, बल्कि यह कहा जाता है कि इन्होंने तो पार्टी के लिए अपना घर-परिवार तक छोड़ देश की सेवा में अपना सब कुछ लगा दिया। वहीं अगर कोई पार्टी के दूसरे नेता, सांसद, मंत्री, विधायक या कोई छोटा नेता किसी के बारे में कोई तारीफ या कुछ कहता है तो अनुशासन की पींगें पडऩे लगती है, और उसको पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा देती है और कहती है कि हमारी पार्टी अनुशासन की राह पर चलने वाली पार्टी है यहां पर अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अनुशासन के खिलाफ अगर कोई भी जाएगा तो उसे पार्टी को छोडऩा पड़ेगा। वहीं भाजपा पार्टी के गत लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद के दावेदार व पूर्व उपप्रधानमंत्री और पार्टी के कद्दावर नेता लालकृष्ण आडवाणी जिन्ना की सरजमीं पाकिस्तान में जाकर जिन्ना की कब्र पर फूल चढ़ाकर और जिन्ना की तारीफ के कसीबे पड़ रहे थे तब किसी ने भी आडवाणी पर अनुशासनहीनता का आरोप नहीं लगाया और न ही उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया बल्कि आडवाणी के बचाव में पूरी भाजपा ने आग में अपनी ताकत झोंक दी थी और कहा था कि आडवाणी ने कुछ गलत नहीं कहा, लेकिन आज भाजपा अपना यह कथन क्यों भूल गई है कि अगर आडवाणी गलत नहीं हो सकते तो जसवंत सिंह क्यों गलत हैं? जसवंत सिंह ने भी वही किया जो आडवाणी करके आए थे फक्र सिर्फ इतना है कि आडवाणी तो पाकिस्तान में जिन्ना की तारीफ करके आए थे और जसवंत सिंह ने अपने विचारों को किताबों में उतार कर देश को बताया, लेकिन सच तो लगता है कि जसवंत सिंह के जिन्ना प्रेम को देखते हुए भाजपा बौखला गई है उसे लगता है कि कहीं जसवंत सिंह अगले चुनाव में प्रधानमंत्री पद के दावेदारी न घोषित कर दें और बेचारे आडवाणी को फिर से सिर्फ उपप्रधानमंत्री या गृह मंत्री पद से ही काम चलाना पड़े इसलिए उन्होंने जसवंत सिंह को बाहर का रास्ता दिखाया, लेकिन भाजपा यह भूल गई कि जसवंत सिंह के क्षेत्र में जसवंत के खिलाफ चुनाव लडऩा आसाना नहीं होगा उसको लोहे के चने चबाना पड़ेंगे।

Monday, April 13, 2009

चुनाव पर चुटकी

  • हृदेश अग्रवाल
चुनाव आते ही हर तरफ़ नेताओं में मची है होड़
जनता से मिलें पहले इसलिए जल्दी लगाई दोड़
जल्दी लगाई दोड़ फिर भी जनता के दर्शनों को रह गए अधूरे
जनता ने पूंछा नेताजी अब तक कहाँ थे आप
चुनाव आते ही याद आ गए अपने माई-बाप
पाँच साल में किए जितने वादे वो नही हुए पूरे
पहले करो कार्य पूरे जब देंगे वोट
चाहे दो दारू, चाहे दो नोट

Wednesday, April 8, 2009

हनुमान जयंतिऊ की हार्दिक शुभकामनायें


हनुमान जयंती पर आप सभी धर्म प्रेमी बंधुओं को हार्दिक शुभकामनायें
बाबा सभी की रक्षा करें यही मेरी प्राथना है
बाबा का एक छोटा सा भक्त समस्त अग्रवाल परिवार

Saturday, April 4, 2009

यह खुशी के पल रजनीश जी के साथ


एक खुशी का पल जब दो मित्र हृदेश अग्रवाल और भाई रजनीशजी

Sunday, February 22, 2009

एक दृश्य

हृदेश अग्रवाल
धूप के खूबसूरत टुकड़े पिघलने के लिए
कोई भी जगह हो सकती है
उसके तन पर एक जगह है
जहाँ रखे जा सकते हैं ओंठ
जहाँ रखे जा सकते हैं कुछ लफ्ज
एक सुंदर तस्वीर की तरह
सूरज डूब रहा है-
गहरे सुनहरे हो रहे हैं मन के रंग
किरणें रंग रही हैं हर


तस्वीर में एक लड़की बैठी है
अकेली निरंतर किसी तेज सफर में
शांति और गति का संगम है
उसका चेहरा दुनिया का अकेला सूर्यमुखी है


विशाल पलकें फूल खिलने की तरह उठती हैं
जीवन के सूर्योदय जैसी गतिविधियाँ
उसके ओंठ धरती के रसों को सम्हाले
उसकी लालिमा जैसे शताब्दियों के सूर्योदय
मेरी धरती का दृश्य
और मैं चल रहा हूँ।
साभार : रविन्द्र स्वप्निल प्रजापति

Saturday, February 21, 2009

Shayari

1) Tere Pyaar Mein Paagal Ho Gaya Peter ....
Waah! Waah!
Tere Pyaar Mein Paagal Ho Gaya Peter ....
Waah! Waah!
Ab Hero Honda Splendor, 80 km Prati Litre .. !!

2) Bahaar Aane Se Pehle Fizaa Aa Gayii ....
Waah! Waah!
Bahaar Aane Se Pehle Fizaa Aa Gayii ....
Waah! Waah!
Phool Ko Khilne Se Pehle Bakri Kha Gayii ... !!

3) Aatma Chhod Gayii Shareer Puraana ....
Waah! Waah!
Aatma Chhod Gayii Shareer Puraana ....
Waah! Waah!
Didi Tera Devar Deewana...!!

4) Saap Ne Piya Bakri Ka Khoon ....
Waah! Waah!
Saap Ne Piya Bakri Ka Khoon ....
Waah! Waah!
Good Afternoon! Good Afternoon! Good Afternoon!!

5) Yashomati Maiyya Se Bole Nandlala ....
Yashomati Maiyya Se Bole Nandlala ....
Tata Sky Laga Daala To Life Jhingalala ..

6) Hotnon Pe “Haan” Hai .....Dil Mein “Naa” Hain ....
Hoton Pe “Haan” Hai ....Dil Mein “Naa” Hain .....
Shashi Kapoor Kehta Hai: “Mere Paas Maa Hai ....”

Monday, February 16, 2009

कर्मचारियों की लिए विशेष सामग्री


हे पार्थ (कर्मचारी)
  • हृदेश अग्रवाल
इनक्रीमेंट अच्छा नहीं हुआ,

बुरा हुआइनसेंटिव नहं मिला, ये भी बुरा हुआ...

वेतन में कटौती हो रही है बुरा हो रहा है....

तुम पिछले इनसेंटव ना मिलने का पश्चाताप ना करो,

तुम अगले इनसेंटिव की चिंता भी मत करो,

बस अपने वेतन में संतुष्ट रहो...

तुम्हारी जेब से क्या गया, जो रोते हो?

जो आया था सब यहीं से आया था...
तुम जब नहीं थे, तब भी ये कंपनी चल रही थी,

तुम जब नहीं होगे, तब भी चलेगी,

तुम कुछ भी लेकर यहां नहीं आए थे...

जो अनुभव मिला यहीं मिला...

जो भी काम किया वो कंपनी के लिए किया,

डिग्री लेकर आए थे, अनुभव लेकर जाओगे...

जो कम्प्यूटर आज तुम्हारा है,

यह कल किसी और का था...

कल किसी और का होगा और परसों किसी और का होगा...

तुम इसे अपना समझ कर क्यों मगन हो... क्यों खुश हो...

यही खुशी तुम्हारी समस्त परेशानियों का मूल कारण है...

क्यों तुम व्यर्थ चिंता करते हो, किससे व्यर्थ डरते हो,

कौन तुम्हें निकाल सकता है...?

सतत ‘नियम-परिवर्तन’ कंपनी का नियम है...

जिसे तुम ‘नियम-परिवर्तन’ कहते हो,

वही तो चाल है...एक पल में तुम बैस्ट परफॉर्मर और हीरो नंबर वन या सुपर स्टार हो जाते हो...

दूसरे पल में तुम वर्स्ट परफॉर्मर बन जाते हो और टारगेट अचीव नहीं कर पाते हो।

ऐप्रेजल, इनसेंटिव ये सब अपने मन से हटा दो,

अपने विचार से मिटा दो,

फिर कंपनी तुम्हारी है, और तुम कंपनी के...

ना ये इन्क्रीमेंट वगैरह तुम्हारे लिए है

ना तुम इसके लिए हो,

परंतु तुम्हारा जॉब सुरक्षित है

फिर तुम परेशान क्यों होते हो....?

तुम अपने आप को कंपनी को अर्पित कर दो,

मत करो इनक्रीमेंट की चिंता... बस मन लगाकर अपना कर्म किए जाओ

यही सबसे बड़ा गोल्डन रूल है

जो इस गोल्डर रूल को जानता है वो ही सुखी है...

वोह इन रिव्यू, इनसेंटिव, ऐप्रेजल, रिटायरमेंट आदि के बंधन से सदा के लिए हटा दो

तो तुम भी मुक्त होने का प्रयास करो और खुश रहो....

“Every sucessfull person have a painfull story so accept............

Sunday, February 15, 2009

भारत का दुर्भाग्य

भारत को आजाद हुए 6० वर्ष हो गए हैं, लेकिन सही मायने में आजादी तभी मिलेगी तब पूरे देश में बाल मजदूरी, रोजगार, शिक्षा, सड़क, पानी, दहेज के महिलाओ पर अत्याचार होना बंद हो जायेंगे और किसी भी प्रांत के छोटे-छोटे शहर, गांव में देखा जाए तो इन सभी चीजों की बहुत आवश्यकता है...




  • हृदेश अग्रवाल


आज़ादी के बाद न जानें कितने राजनैतिक दलों ने देश पर शासन किया पर आज भी छोटी-छोटी चीजों के लिए हमें आपस में लड़ता देखा गया है कभी जात-पात, to कभी धर्म के लिए भारत जैसे विशाल देश में सरकार् ने कोई नियम बनाया है कि बाल मजदूरी पर रोक लगाई जाए यह नियम सिर्फ नाम का ही है इस पर अमल कोई नहीं करता आज अपने देश की सबसे बड़ी कमजोरी यह है कि सभी राजनैतिक दल कहते हैं कि बच्चे देश का भविष्य है लेकिन सिर्फ भाषणवाजी में, हकीकत में तो यह बातें सिर्फ कितावों में ही अच्छी लगती हैं क्योकि सभी राजनैतिक दल किसी न किसी मुद्दे पर एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाकर अपनी रोटी सेकते हैं, और जनता के सामने आते ही उनके हमदर्द बन जाते हैंआज हमारे देश में बाल मजदूरी एक बहुत बड़ा मुद्दा है और हम सभी नागरिकों पर श्राप है जो हम देखते हुए भी मूक बने हुए हैं हर नागरिक कहीं न कहीं रोजाना किसी बच्चों को नौकरी करते हुए देखता है, लेकिन इन दुकान उन दुकान मालिकों के खिलाफ कोई भी आवाज़ उठाने को तैयार नहीं है क्योकि हम इतने नीचे गिरते जा रहे हैं कि उन मासूम बच्चों को नहीं देख सकते हैं 10-12 साल की उम्र में ही अपनी पढ़ाई को छोड़कर काम में लग हुए हैं कुछ होटलों पर यही कोई 10-15 साल की उम्र के बच्चे काम कर हैं, दुकान मालिक उनसे कितना काम कराते हैं उसके मुकाबले तनख्वाह कुछ नहीं देते जरा सी गलती पर उनको अपशब्द बोलते हैं बाल मजदूरी की यह समस्या कोई सरकार या कोई पुलिस नहीं सुधार सकती अगर इसको सुधारना ही होगा तो हम सबको मिलकर, क्योकि हम यही सोचते रहते हैं कि पहले सरकार करे, पुलिस करे बाद में हम, लेकिन इसी सोच ने हम सबको अपनी नज़रों में नीचे गिरा दिया है अदालत ने एक आदेश पारित किया था कि बाल मजदूरी पर रोक लगाए जाए अगर किसी दुकान या मकान में कोई बच्चा मजदूरी करते हुए पकड़ा गया तो उसको जैन और जुरमाना भरना पड़ सकता है अभी हमारे देश में फिलहाल बच्चों पर आधारित कुछ धारावाहिक चल रहे हैं जैसे बालिका वधु, उतरन इन धारावाहिकों में भी बच्चे काम कर रहे हैं जिन पर भी प्रतिबंध लगना आवश्यक है बाल मजदूरी पर न्यायालय का कड़ा रूख छोटे व्यापारी या छोटे तबके के लोगों पर ही नहीं फिल्मी दुनिया पर भी लागू होना चाहिए, लेकिन देश की गरिमा समझी जाने वाली अदालत के इस आदेश को फिल्मी दुनिया सहित आम लोगों ने नकार दिया जो न्यायालय का अपमान है




दूसरा मुद्दा




कई जगह नहीं है शिक्षा


कई गावों में आज भी स्कूल के नाम पर एक कमरा है पर जहां पर पढ़ने वाला कोई नहीं है आज भी देश के ऐसे ही हालात हैं कई शहरों में सरकार व शिक्षा विभाग का कहना है कि छोटे से छोटे गावों में भी बच्चों को शिक्षा मिल रही है, लेकिन शिक्षा के नाम पर बच्चों को स्कूलों में कुछ नहीं मिल रहा क्योकि आज के प्राचार्य छोटी जगहों पर जाना अपनी तोहीन्न समझते हैं कि हम गावों में जाकर पढायेंगे बिल्कुल नहीं, जैसे तैसे अगर चलें जाते हैं तो शिक्षा विभाग में जाकर अपना तबादला शहरों में करवा लेते हैं ऐसे ही कई स्कूल ऐसे भी हैं जहां पर केवल नाम मात्र के ही बच्चे आते हैं क्योकि उनके मां-बाप का कहना है कि बच्चों को पढाये या दो वक्त की रोटी कमाएं, अगर बच्चों को पढ़ते हैं तो घर की स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से दो वक्त की रोटी पाना मुश्किल है क्योकि हमारे पास इतना पैसा नहीं कि हम पढ़ा सकें, प्राइवेट स्कूलों के संचालक फीस के नाम पर अपनी तिजोरियां भर रहे हैं, उन्हें नहीं मतलब कि क्या हो रहा है सरकार को चाहिए कि वह ऐसे स्कूलों की जांच के लिए एक कमेटी तैयार करे और दोषी पाए जाने पर स्कूल संचालकों पर उचित कार्यवाही कर सके सरकार नए-नए प्रावधान प्रतिदिन निकालती है पर इस पर अमल नहीं करती सरकार व संबंधित विभाग के मंत्री व sहिक्चा विभाग के सचिव को चाहिए कि वह एक बार सरकारी व अर्धसरकारी स्कूलों की रिपोर्ट भी देखना चाहिए जिससे कि स्कूलों के सही मायने में हालात मालूम सकें




तीसरा मुद्दा


सड़क के बिगड़ते हालत



प्रधानमंत्री सड़क योजनांतर्गत किसी भी गावों को शहरों से जोड़ा जाता है, लेकिन आज भी देश के विभिन्न प्रान्तों में कई शहर एवं गावों ऐसे हैं जो आज तक खस्ताहाल बने हुए हैं सड़कों पर गाड़ी चलाना मुश्किल ही नहीं पैदल निकलना भी मुश्किल है इसके साथ ही सरकारें दावा करती हैं कि हमने देश में, प्रांत में जितना विकास किया है उतना कोई दूसरी सरकार नहीं कर सकती सत्ता पक्ष विपक्ष पर आरोप लगाता है कि प्रदेश में सड़क की समस्या है लेकिन विपक्ष जब सत्ता में आता है तो कहता है कि हमारा प्रदेश हर क्षेत्र में सफल है खासकर सड़क में वही सत्ता पक्ष कुछ दिनो पहले तक विपक्ष पर आरोप लगा रहा था कि प्रदेश में सड़कें खस्ता हाल हैं, लेकिन वही सड़क फिर उनके लिए बहुत अच्छी हो जाती हैं सरकार यह क्यों भूल जाती है कि हमने कुछ दिनों पहले क्या कहा था ज्यादा होता है तो सड़क के नाम पर कुछ सड़कें बनवा दी जाती हैं बाकी सब अगले बजट सत्र के लिए रोक दी जाती हैं जैसे कि बजट खत्म हो गया हो, लेकिन यह सब तो एक बकवास है बजट अगर विकास में लगा देंगे तो मंत्रियों की तिजोरियां कैसे भरेंगी




चोथा मुद्दा




पानी की भी प्रदेश में बहुत ज्यादा किल्लत


प्रदेश में जहां देखो वहां पर सबसे बड़ी समस्या है तो वह पानी की है क्योकि कोई भी व्यक्ति रोटी के बिना रह सकता है पर बिना पानी के नहीं लेकिन सरकार का कहना है कि हम पूरी कोशिश कर रहें हैं अगर सूखा पड़ा तो कुछ मुआवजा देकर जनता को खामोश कर दिया जाए सरकार खुद ही विज्ञापन के द्वारा कहती है कि पानी है अनमोल, फिर क्योकि चुकाती है पानी का मोल




पाचवां मुद्दा




दहेज के लिए महिलाओं को प्रताड़ित करना


देश को आजाद हुए भले ही 60 वर्ष हो गए हैं, सरकार भले ही कहती हो कि हमारे देश में महिलाएं आज पिछड़ी हुई नहीं, बल्कि मर्दों के कन्धों से कंधा मिलाकर आगे निकल चुकी हैं, महिलाएं ही हैं जो चांद तक पहुंच चुकी हैं, लेकिन उसी देश में आज भी महिलाओं पर अत्याचार, दहेज के लिए प्रताड़ित करना, दलित महिलाओं के साथ सामूहिक बलात्कार करना यह कहां की परंपरा है, इससे तो वह गुलामी का समय ही अच्छा था कम से कम औरतों पर अत्याचार हाेते थे, फिर भी महिलाएं अपने आप को महफूज समझती थीं आज के दौर में तो महिलाएं अपने आप को कुछ ज्यादा ही असुरक्षित महसूस करती हैं, क्योकि महिलाओं को इस बात का डर रहता है कि आजकल ज्यादातर जॉब के नाम पर महिलाओं से गलत काम करवए जाते हैं कुछ महिलाओं ने पूरी नारी जाती को बदनाम करके रख दिया हैहमारे देश का सबसे बड़ा दुर्भाग्य यह है कि हमारे भारत देश की प्रथम नागरिक खुद राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल हैं और भारत की महिलाओं के लिए उन्हें ऐसा कानून बनाना चाहिए जिससे कि महिलाएं अपने आपको पहले जैसा महफूज समझे, और किसी भी स्थान पर जा सकें हमारे देश में महिला संगठन बने हुए हैं कि महिलाओं के Dपर किए गए आत्याचारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हो सके और महिलाओं को आसानी से न्याय मिल सके कुछ नारियों को न्याय न मिलने की वह से उनके शासन एवं प्रशासन के प्रति आक्रोश है अभी हाल ही में एक और ताजा मामला देखने को आया जिसमें हरियाणा स्थित जिंद नामक जगह पर पुलिस विभाग के एक सब इंस्पेकटर ने एक लड़का-लड़की को सिर्फ इसलिए बुरी तरह् पीटा इतना ही नहीं उस लड़की को सरेआम सड़क पर बाल पकड़कर घसीटते हुए थाने तक लेकर गया और वहां पर खड़ी जनता ने उस पुलिस वाले या पुलिस विभाग का विरोध नहीं किया बल्कि मूक बने हुए तमाशा देखती रही वहीं सन 2008 में असम स्थित सीलिगुड़ी में देखने को मिला जिससे आदिवाशी महिलाओं को निवस्त्र कर सड़क पर पूरे नगर के सामने नंगा घुमाया गया, पुरूषों एवं पुलिस द्वारा उनको रोड पर घसीट कर मारा गया भारत में इस घिनोनी हरकत को मीडिया द्वारा दिखाया गया एवं भारत की जनता इस मूक होकर देखती रही लेकिन उन महिलाओं के प्रति किसी भी महिला संगठन, हिन्दू संगठन, सरकार या राष्ट्रपति द्वारा उन पुलिस आरोपियों के खिलाफ न तो कोई कार्यवाही हुई न ही उन्हें बर्खास्त किया गया यह है हमारे देश का कानून जो वास्तव में अंधा बना हुआ है जिसे हमारी सरकार नहीं देख सकती है

Friday, February 13, 2009

वैलेंटाइन डे परप्यार का इज़हार, उस पर बजरंग दल का प्रहार

  • हृदेश अग्रवाल
अपनी-अपनी ढपली, अपना-अपना राग
कोई प्रेम का पुजारी, कोई प्रेम के ख़िलाफ़



Thursday, February 12, 2009

संतों की वाणी

जिएं ऐसे की कल हो अंत, सिखें इतना की जीवन हो अनंत।
दहेज मांगकर आप अपना सम्मान तो खोते ही हैं, साथ ही भिखारी होने का प्रमाण भी देते हैं।
क्रोध से मनुश्य दूसरों की बेइज्जती ही नहीं करता, बल्कि अपनी प्रतिश्ठा भी गंवाता है।
  • (सौजन्य से: लाला रामनारायण रामस्वरूप)